गोरखपुर, नवम्बर 15 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा क्षेत्र की विशुनपुरा बाबू निवासी अनीता उपाध्याय ने पिनकान ग्रुप इन्वेस्ट कंपनी और यूनिवर्सल मल्टी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी के बोर्ड डायरेक्टर बताने वाले दो सगे भाइयों पर करोड़ों की ठगी, भारी वित्तीय अनियमितता, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता अनीता उपाध्याय ने बताया कि वह बेरोजगार थीं। इसी दौरान संजय कुमार सिंह ने उन्हें पिनकान ग्रुप की योजना और कामकाज के बारे में जानकारी दी। बताया कि कंपनी का मुख्यालय कोलकाता में है तथा शाखाएँ बिहार, बंगाल, राजस्थान और यूपी में संचालित हैं। बेहतर कमीशन का लालच देकर उन्हें एजेंट बनाया गया और उनके नाम से आईडी कार्ड भी जारी किया ...