पिथौरागढ़, जनवरी 2 -- पिथौरागढ़। नगर में सीमांत अस्पताल में कार्यरत नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आदित्य अग्रवाल को सुश्रुतश्री सम्मान से सम्मानित किया। बाल साहित्यकार इंजी. ललित शौर्य व अन्य युवाओं ने डॉ. अग्रवाल को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि डॉ. अग्रवाल का सेवा भाव अद्वितीय है। वह अब तक मोतियाबिंद के पांच हजार से अधिक सफल आंपरेशन कर चुके हैं। उनका व्यवहार व कार्यकुशलता सीमांत के नेत्र रोगियों के लिए वरदान साबित हो रहा है। यहां सोनम पांडे, चंदन पानू, नितिन सागर, सुजल वर्मा, शेर सिंह धामी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...