पिथौरागढ़, नवम्बर 22 -- पिथौरागढ़। जाजरदेवल पुलिस ने एक महिला के साभ मारपीट करने पर उसके पति के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक महिला ने बीते रोज जाजरदेवल पुलिस को सूचना दी कि उसका पति गाली-गलौच व मारपीट कर रहा है। थानाध्यक्ष मनोज पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी गोवर्धन सिंह शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना। बाद में पुलिस ने संबंधित के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 170, 126 व 135 के तहत गिरफ्तार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...