पिथौरागढ़, नवम्बर 15 -- पिथौरागढ़ में थले के सूरज का साउथ एशियन चैम्पियनशिप के लिए चयन थल। नगर के मल्लिकार्जुन विद्या पीठ के छात्रों ने पांचवीं राष्ट्रीय मथाई मार्शल आर्ट चैम्पियनशिप में दस स्वर्ण व दो कास्य पदक जीते है। कोच आनंद सिंह चुफाल ने बताया देहरादून परेड ग्राउंड में आयोजित चैम्पियनशिप में छात्र सूरज खर्कवाल, प्रियांशु खर्कवाल, दीपांशु पानू, कृष्णा कुमार, विनोद सिंह, नमन जंगपांगी, मुदित चुफाल, मलय चुफाल, प्रियांशु पाठक, लोकेश कुमार ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता है। अंकित जंगपांगी और ओमकार नेवे ने भी कांस्य पदक जीता। बताया कि उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए सूरज का चयन थाईलैंड में आयोजित साउथ एशियन चैम्पियनशिप के लिए हुआ है। छात्रों की इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य उमेश जोशी, खेल प्रशिक्षक कुंदन खाती सहित विद्यालय परिवार ...