पिथौरागढ़, दिसम्बर 9 -- पिथौरागढ़। मुवानी में सोमवार रात एक डंपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में डंपर क्लीनर की मौत हो गई। जबकि चालक घायल हो गया। घायल चालक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार हादसा मुवानी और गोबराड़ी गांव को जोड़ने वाली सड़क में हुआ। वाहन संख्या यूके05सीए 1081 में क्रशर से निर्माण सामग्री लेकर चालक डिगर राम (36) पुत्र शेर राम निवासी भंडारी गांव मुवानी की तरफ आ रहा था। इस बीच मुवानी से करीब दो किमी पहले डंपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस, राजस्व की टीम घटनास्थल पहुंची। टीम को डंपर में सवार क्लीनर सूरज पाठक (24)पुत्र हरीश पाठक निवासी कमतोली मृत अवस्था में मिला। गंभीर रूप से घायल चालक डिगर को रेस्क्यू टीम ने ग्रामीणों की मदद से खाई से निकाला और फिर एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया।

ह...