पिथौरागढ़, जनवरी 2 -- पिथौरागढ़। जनपद में साइबर ठगी के बढ़ते मामलों को देख पुलिस का जागरूकता अभियान जारी है। शुक्रवार को पुलिस से मिली जानकारी अनुसार कनालीछीना के छड़नदेव में थानाध्यक्ष प्रवीण सिंह के नेतृत्व में पहुंची टीम ने ग्रामीणों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्हें आंनलाइन ठगी से बचाव, फर्जी कॉल व लिंक से सावधानी, ओटीपी / बैंक डिटेल साझा न करने, सोशल मीडिया अकाउंट सुरक्षा के बारे में बताया। साथ ही साइबर ठगी होने पर हेल्पलाइन 1930 या फिर नजदीकी थाने में सूचना देने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...