पिथौरागढ़, दिसम्बर 12 -- पिथौरागढ़ में ओवरलोडिंग करने पर मैक्स वाहन सीज पिथौरागढ़। यातायात पुलिस ने वाहन में ओवरलोडिंग करने पर एक वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की है। यातायात निरीक्षक अय्यूब अली के नेतृत्व में पुलिस ने नगर में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस को एक मैक्स वाहन चालक छत में स्कूटी लादकर ले जाते हुए मिला। पुलिस ने वाहन में खतरनाक तरीके से स्कूटी ले जाने व अन्य लोगों की जान खतरे में डालने पर संबंधित व्यक्ति का वाहन सीज कर लिया है, साथ ही चालक को आगे से इस प्रकार की लापरवाही ना बरतने की चेतावनी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...