पिथौरागढ़, नवम्बर 22 -- पिथौरागढ़ में आपदा कार्यों की जांच को लेकर सीएम को भेजा पत्र पिथौरागढ़। धारचूला विधानसभा में 2012 से 25 तक व्यय हुई 70 करोड़ की विधायक निधि व 2013 आपदा राहत मद की जांच की मांग को लेकर भाजपा ने एडीएम के माध्यम से सीएम को पत्र भेजा है। भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मदकोट कवींद्र देवली ने सीएम को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग उठाई। कहा कि पशुहानि मुआवजा,आवासीय क्षति मुआवजा,तटबंध निर्माण सहित अन्य कार्यों की जांच होनी जरुरी है। सीएम को पत्र भेजकर कार्यों,भुगतान व निविदा व संपति विवरण की जांच की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...