पीलीभीत, सितम्बर 11 -- बिलसंडा। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से आये डांस म्यूजिकल ग्रुप के बच्चों ने मंगलवार को नूरानपुर गांव में चल रहे श्री रामलीला मेले के स्टेज शो में अपना दमदार अभिनय दिखाया। कृष्ण सुदामा की मित्रता पर गाये गए अरे द्वार पालों कन्हैया से कह दो भजन पर सजीव मंचन से दर्शकों का मनमोह लिया। बच्चियों की सुरक्षा पर फिल्माए गए नाटक से बच्चों पर नजर रखने के साथ ही बच्चियों को सुरक्षा के लिये प्रशिक्षित करने का अभिनय दिखाया। स्कूल जाने वाले बच्चों को ताइक्वांडो व मार्शल आर्ट सीखने पर जोर दिया। मेला मंच पर रात्रि में आयोजन से पहले महंत हनुमान नाथ व व्यापार मंडल अध्यक्ष अवनीश जायसवाल ने बच्चों का स्वागत किया। कार्यक्रम के समापन पर अध्यक्ष अवनीश ने डांस ग्रुप के बच्चों को ड्रेस कोड में रहने और ड्रेस के लिये मदद की घोषणा की। बुधवार को मेला...