पिथौरागढ़, जनवरी 2 -- पिथौरागढ़, संवाददाता। सीमांत में नववर्ष 2026 की शुरुआत पर लोगों ने प्रथम कवि सम्मेलन का आयोजन किया। नगर के टकाना स्थित एक होटल में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. अशोक पंत, चेयरमैन मानस ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स व विशिष्ट अतिथि डॉ. आनंदी जोशी, डॉ. पीताम्बर अवस्थी, कैप्टन दीवान सिंह वल्दिया व भाजपा नेता कमल पुनेड़ा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. गुरुकुलानंद सरस्वती कच्चाहारी बाबा ने की। कवि सम्मेलन में यहां के प्रतिष्ठित कवि चिंतामणि जोशी, जनार्दन उप्रेती जन्नू दा, डॉ. पीताम्बर अवस्थी, डॉ. आनंदी जोशी, जयमाला देवलाल, प्रकाश पुनेठा, लक्ष्मी आर्या, दिनेश भट्ट, दिनेश पंत, आशा सौन, डॉ. सरस्वती कोहली, मथुरा दत्त चौसाली, अनीता जोशी अनु, मुन्नी टम्टा, महेश बराल ओमश्री, मुन्नी पांडे, ...