पिथौरागढ़, मार्च 1 -- दिल्ली से पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा मौसम खराब रहने के कारण शनिवार को भी बाधित रही। देहरादून व पंतनगर के लिए हेली सेवा जारी रहने से यात्रियों ने राहत की सांस ली। पिथौरागढ़ से दिल्ली के लिए तीन दिन विमान सेवा संचालित होती है। मंगलवार,गुरुवार,शनिवार को दिल्ली से पिथौरागढ़ के बीच विमान सेवा रहती है।एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार शनिवार को मौसम खराब होने के कारण दिल्ली से विमान नहीं आया। नैनीसैनी पहुंचे 25 यात्रियों को विमान न आने पर मायूस होकर वापस घर लौटना पड़ा। दिल्ली के लिए विमान सेवा ठप होने के चलते यात्री वाहन बुक करने दिल्ली के लिए रवाना हुए। बीते दिन पंतनगर व देहरादून के लिए विमान सेवा बारिश के चलते संचालित नहीं हुई। आज पंतनगर व देहरादून के लिए विमान के उड़ान भरने से यात्रियों को काफी राहत मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की...