पिथौरागढ़, नवम्बर 5 -- पिथौरागढ़। राज्य स्थापना दिवस पर देहरादून में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए पिथौरागढ़ से कार्यकर्ता देहरादून पहुंचेंगे। बुधवार को भाजपा जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देहरादून आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखण्ड के प्रति काफी स्नेह रखते हैं। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पिथौरागढ जिला व मंडल कार्यकारिणी सदस्य,मोर्चों के पदाधिकारी, पंचायतों के निर्वाचित सदस्य,जिला पंचायत सदस्य,जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष,नगर पालिका अध्यक्ष,पार्षद, मेयर व विधायक, दायित्वधारी सहित अन्य कार्यकर्ता देहरादून पहुंचेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...