पिथौरागढ़, दिसम्बर 1 -- पिथौरागढ़। पुलिस ने वड्डा के पास एक व्यक्ति को 86 ग्राम चरस के साथ पकडा है। एसपी रेखा यादव के आदेश पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। थानाध्यक्ष मनोज पाण्डे के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान सुवाकोट मैदान के निकट एक मोटरसाइकिल को रोका गया। पुलिस को देखकर चालक ने भागने का प्रयास किया,चालक को पकडकर जेब चेक की,जिसमें वाहन चालक खडायत गांव निवासी बसंत सिंह के पास से 86 ग्राम चरस बरामद की। एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20/60 के तहत कार्रवाई कर बाइक को सीज कर दिया है। टीम में एसआई निरीक्षक आशीष रावत, प्रकाश चन्द्र,इन्द्र प्रकाश , त्रिलोक सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...