पिथौरागढ़, अगस्त 7 -- पिथौरागढ़ में शिक्षा के क्षेत्र में उत्तराखंड के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाले सोबन सिंह जीना को जयंती पर याद किया गया। निदेशक डॉ. हेम चंद्र पांडेय, डॉ. कमलेश कुमार भाकुनी ने सोबन के चित्र में माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। बताया कि अल्मोड़ा स्थित एसएसजे कैंपस उन्हीं के नाम पर रखा गया है। बीएड विभाग की ओर से जयंती पर पोस्टर व भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। इस दौरान डॉ. जगत सिंह, डॉ. पुष्पा जोशी, डॉ. गरिमा पुनेठा, डॉ. आशा गोस्वामी, डॉ. दीपक पंत, डॉ. योगेश चंद्र जोशी, डॉ. कौशल किशोर, डॉ. विभा राघव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...