पिथौरागढ़, सितम्बर 17 -- पिथौरागढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पर्व पखवाड़ा का शुभारंभ हुआ। नगर निगम सभागार में आयोजित शिविर में 250 से अधिक लोगों की स्वास्थ जांच के बाद दवा वितरित की गई। भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी बारी-बारी से रक्तदान किया। बुधवार को डीएम विनोद गोस्वामी ने गांधी चौक में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर सेवा पखवाडे कार्यक्रम का शुभारंभ किया। रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में डीएम ने कहा कि सेवा पखवाड़ा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। मौजूद लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन को सुना। पशुपालन, उद्यान व अन्य विभागों ने लाभार्थियों को बीज, खाद, उपकरण उपलब्ध कराए। लोगों को शिक्षा, पोषण, पशुपालन, उद्यान, सामाजिक सुरक्षा, बीमा योजनाओं, मनरेगा की जानकारी दी गई। होम्योप...