पिथौरागढ़, मार्च 2 -- सीमांत में प्रस्तावित सर्किट हाउस निर्माण की पहल जल्द शुरू होगी। शासनस्तर से निर्माण कार्य शुरू करने को आरईएस को पहली किस्त जारी हो गई है। विभाग ने टेंडर प्रकिया भी शुरू कर दी है। नैनीसैनी एयरपोर्ट के समीप राज्य अतिथि गृह का निर्माण होना है। मिली जानकारी के मुताबिक 14 नाली भूमि में बनने जा रहे सर्किट हाउस में चार तल होंगे। बेसमेंट का क्षेत्रफल 612. 96 वर्ग मीटर, भूतल का क्षेत्रफल 633.76 वर्ग मीटर, प्रथम तल का क्षेत्रफल 481.17 वर्ग मीटर और द्वितीय तल का क्षेत्रफल 601.77 वर्ग मीटर होगा। सर्किट हाउस का कुल क्षेत्रफल 2329.66 वर्ग मीटर प्रस्तावित है। अतिथि गृह में 36 गाड़ियों के लिए पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। वीआईपी और वीवीआईपी गेस्ट रूम के साथ-साथ कमेटी रूम सहित विभिन्न कक्षों का निर्माण किया जाना है। उक्त में 23करो...