पिथौरागढ़, अगस्त 9 -- नगर में जनेऊ पूजा (श्रावणी उपाकर्म) का उत्सव धूमधाम से मनाया। जीआईसी स्थित भुवन चंद्र पाण्डेय के आवास में विधि-विधान से जनेऊ पूजा संपन्न हुई। जिसमें लोगों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। बताया कि सावन पूर्णिमा के दिन जो विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। बहनें भाइयों को राखी बांधती हैं। श्रवण नक्षत्र में संकल्प के साथ जनेऊ बदला जाता है। मान्यता है कि इस दिन विशेष पूजा के साथ जनेऊ बदलने से जाने-अनजाने पापों का प्रायश्चित होता है और जीवन में सकारात्मकता बनी रहती है। जनेऊ बदलते समय प्रार्थना की जाती है कि सभी कार्य कुशलता और जिम्मेदारी से पूरे हों। इस दौरान मनोज कुमार पाण्डेय, प्रदीप पाण्डेय, भगवती प्रसाद जोशी, नवीन चंद्र पाण्डेय, केशव दत्त पाण्डेय, ललिता प्रसाद पाण्डेय, मोहित पाण्डेय, विकास पंत, शिखर पाण्डेय, राजेंद्र पंत, भुवन ...