पिथौरागढ़, फरवरी 17 -- वन आरक्षी संघ का अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन कार्यबहिष्कार पांचवे दिन भी जारी रहा। वन आरक्षियों ने मांग पूरी न होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही। सोमवार को वन आरक्षियों का धरना प्रभागीय वनाधिकारी के प्रांगण में पांचवे दिन भी जारी रहा। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि देहरादून में वन विभाग के आला अधिकारियों व वन आरक्षियों की बैठक बेनतीजा रही है। उत्तराखण्ड अधीनस्थ वन सेवा नियमावली 2016 को लागू करने,वन आरक्षियों की समय पर पदोन्नति,आवासीय भत्ता व एक माह का अतिरिक्त वेतन,वर्दी संशोधन सहित अन्य मांगों पर कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन की होगी। जिला सरपंच संगठन,कृषि विभाग से जुडे संगठनों ने भी वन आरक्षियों को अपना समर्थन दिया है। सहायक वन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कैला...