पिथौरागढ़, सितम्बर 7 -- अब पिथौरागढ़ के प्रधान डाकघर से उपभोक्ता रविवार या अन्य अवकाश के दिन भी स्पीड पोस्ट की बुकिंग कर सकेंगे। डाक विभाग इस सेवा के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लेगा। पिथौरागढ़ में सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक लोग डाक भेज सकते हैं,चंपावत के मुख्य डाकघर में भी लोगों को यह सुविधा मिलेगी। रविवार और अवकाश के दिनों में भी लोगों को स्पीड पोस्ट एवं पार्सल बुकिंग की सुविधा मिलेगी। प्रधान डाक घर में स्पीड पोस्ट की बुकिंग की जाएगी। इस सेवा के लिए उपभोक्ताओं से किसी तरह का कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। केवल राष्ट्रीय अवकाश या मतदान के लिए घोषित अवकाश को छोड़कर शेष सभी अवकाश में प्रधान डाकघर खुला रहेगा। डाक अधीक्षक राजेश कुमार बिनवाल ने बताया कि अब लोगों को अपनी जरूरी डाक सामग्री या पार्सल भेजने के लिए कार्य दिवसों का इंतजार नहीं ...