पिथौरागढ़, जनवरी 14 -- पिथौरागढ़। सीमांत में मकर संक्रांति का पर्व उत्साह से मनाया गया। बुधवार को जिले भर में बच्चों ने कौवों को घुघुते और अन्य पकवान खिलाए। मंदिरों व तीर्थस्थलों में श्रद्धालुओं की सुबह से ही भीड़ जुटी रही। घाटों में पवित्र स्नान के बाद श्रद्धालुओं पूजा-अर्चना की। नदियों के घाटों पर यज्ञोपवीत संस्कार भी हुए। नगर में पर्व को लेकर बच्चों में खासा उत्साह नजर आया। सुबह उठकर बच्चों ने कौवों को घुघुती व अन्य पकवान खिलाए। सोरघाटी काले कौवा का-का, पूस की रोटी माघे खा...की उद्घोषों से गूंज उठी। बच्चों ने गले में घुघुती की माला धारण की। इधर धारचूला, मुनस्यारी, डीडीहाट, कनालीछीना, थल, झूलाघाट, बेरीनाग, गंगोलीहाट में भी पर्व धूमधाम से मनाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...