चम्पावत, जुलाई 29 -- पिथौरागढ़। आदि कैलास मार्ग में काली नदी और धौलीगंगा के संगम पर भगवान भोलेनाथ की 51फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित होगी। एशियन ग्रुप ऑफ स्कूल के एमडी व जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी वीरेंद्रानंद ने कहा कि धारचूला क्षेत्र भगवान भोलेनाथ की नगरी है। यहां के लोगों की उनपर अपार आस्था है। जिसे देखते हुए उन्होंने स्वयं के संसाधनों से मूर्ति स्थापित करवाने का निर्णय लिया है। बताया कि बीते रोज विधिवत पूजा-अर्चना के बाद मूर्ति का आधार शिला रखी गई। यहां पं. आचार्य सुरजीत, रजनीश, रवीन्द्र, अरविंद, अशोक, महेंद्र आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...