पिथौरागढ़, सितम्बर 10 -- पिथौरागढ़, संवाददाता। भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 137 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। घंटाकरण स्थित पंत स्मारक,पुलिस कार्यालय सहित अन्य स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन कर पंडित पंत को याद किया। बुधवार को घंटाकरण में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम विनोद गोस्वामी ने किया। डीएम ने कहा कि पंडित पंत ने शिक्षा, चिकित्सा के विकास के लिए अनेक कार्य किए। इसके चलते आज उनके नाम पर उत्तराखंड समेत देश में भी शिक्षण एवं चिकित्सा संस्थान स्थापित हैं। नगरपालिका सभागार में उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन ने पंडित पंत की जयंती पर पालिका सभागार का कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों, सांस्कृतिक, चिकित्सा, शिक्षा व विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों को प्रशस्...