पिथौरागढ़, जनवरी 28 -- पिथौरागढ़ नगर निगम की मेयर सीट भाजपा जीतने में जरूर कामयाब हुई है, लेकिन वार्डो में पार्षद के चुनाव में भाजपा को करारी हार मिली है। निकाय चुनाव मैदान में उतारे भाजपा के कुल 79फीसदी पार्षद चुनाव हार गए हैं। कई जगह तो प्रत्याशी तीसरे, चौथे नंबर पर आए हैं। नगर निगम में कुल 40 वार्ड हैं। इन सभी वार्डो में भाजपा ने अपने प्रत्याशी नहीं उतारे, बल्कि वार्डो की स्थिति को भांपते हुए 24 वार्डो में ही प्रत्याशियों को टिकट देकर चुनाव मैंदान में उतारा। राज्य निर्वाचन की वेबसाइट के मुताबिक केवल पांच वार्डो में ही भाजपा प्रत्याशियों को जीत मिली हैं। इनमें पदमपुर कॉलोनी से पृथ्वीराज सिंह, चंद्रभागा से ललिता जोशी, पूर्व सिनेमा लाइन अंशु नागी, धनौड़ा वार्ड से भावना कापड़ी, नेड़ा बस्ते से दिनेश चंद्र कापड़ी शामिल हैं। अन्य वार्डो में म...