पिथौरागढ़, जुलाई 15 -- उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। 13 लोगों को लेकर जा रही जीप मुवानी कस्बे में सुनी पुल के पास दुर्घटना का शिकार हो गई। एक्सीडेंट के बाद 8 लोगों की मौके पर मौत की खबर है। पिथौरागढ़ की एसपी रेखा यादव ने बताया कि पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव अभियान जारी है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन और राहत एवं बचाव दलों को बचाव अभियान तेज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि घायलों को समय पर उचित और मुफ्त चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। पिथौरागढ़ जिले के मुवानी में 8 लोगों की मौत के अलावा पांच लोग घायल भी हुए हैं। मरने वाले सभी एक ही गांव के हैं। इनमें तीन स्कूली बच्चे भी शामिल हैं। हा...