पिथौरागढ़, नवम्बर 25 -- शहीद हरीश चंद्र कापड़ी को पुण्यतिथि पर याद किया गया। मंगलवार को नगर के भाटकोट रोड स्थित शहीद हरीश कापड़ी स्मारक स्थल पर लोग एकत्र हुई। इस दौरान शहीद की माता गोविंदी देवी,पत्नी कंचन कापड़ी ने प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने कहा कि दौला गांव निवासी कापड़ी का जन्म दस जुलाई 1979 को स्व. परमानंद कापड़ी के घर पर हुआ। छह जुलाई 2000 को हरीश कापड़ी सेना तीन कुमाऊं रेजीमेंट में भर्ती हुए। जब वह जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में तैनात थे तो 25 नवंबर 2003 को कलवन गांव में आतंकवादी घुस गए। उग्रवादियों से लोहा लेते हुए कापड़ी शहीद हो गए। उनकी वीरता को देखते हुए सेना ने मरणोपरांत उन्हें सेना मैडल से सम्मानित किया। वक्ताओं ने कहा कि शहीद की कुर्बानी को हमेशा याद किया जाएगा। पूर्व सैनिकों ने शहीद की माता व वी...