पिथौरागढ़, नवम्बर 18 -- नगर में नशामुक्त भारत को लेकर बाइक रैली का आयोजन हुआ। डीएम कार्यालय से एलएसएम कैंपस तक युवाओं, पुलिस व विभागीय कर्मियों ने बाइक रैली निकालकर लोगों से नशा न करने की अपील की। मंगलवार को जिला कार्यालय में डीएम आशीष भटगांई ने हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली को रवाना किया। डीएम आशीष व एसपी रेखा यादव ने बाइक चलाकर लोगों को नशामुक्त समाज बनाने का संदेश दिया। डीएम ने कहा कि अभियान का मुख्य लक्ष्य युवाओं तक जागरूकता पहुंचाना है। कॉलेज में विद्यार्थियों को नशा-मुक्ति की शपथ दिलाई जा रही है। नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और संवाद कार्यक्रमों सहित अन्य माध्यमों से जनजागरूकता फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। एलएसएम कैंपस में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद ने दीप जलाकर किया। जिला पंचायत अध्यक्...