पिथौरागढ़, अप्रैल 30 -- सीमांत में उत्तराखंड बोर्ड का परीक्षाफल पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर रहा। इस बार हाईस्कूल में गंगोलीहाट जेबीएसजी इंटर कॉलेज की छात्रा प्रियांशी रावत ने शानदार प्रदर्शन कर जिले के साथ ही प्रदेश में भी टॉप किया है। उन्हें शत प्रतिशत अंक मिले हैं। इंटर की परीक्षा में मुनस्यारी हीरा देवी भट्ट विवेकानंद के आयुष सिंह बिष्ट को सर्वाधिक 92.80 मिले हैं।मंगलवार को बोर्ड परीक्षा के नतीजे आने पर विद्यार्थी खुशी से झूम उठे। हाईस्कूल में प्रियांशी ने 500 में से 500 अंक हासिल कर उत्तराखंड बोर्ड में अब तक का रिकॉर्ड बनाया है। बेरीनाग चौकोड़ी केएमएसबी हिमालया इंटर कॉलेज के रजत मारकुना ने 98.20 फीसदी अंक पाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। तीसरे स्थान पर धारचूला के आर्मी स्कूल के कार्तिक भट्ट रहे। कार्तिक को 98 फीसदी अंक मिले हैं। इं...