पिथौरागढ़, नवम्बर 16 -- थाना दिवस पर लोगों ने शहर में ट्रैफिक व्यवस्था, वाहनों के अनियंत्रित होकर चलाने व रोकने , नशीले पदार्थों के सेवन के बाद लडाई झगडे सहित अन्य समस्याएं उठाई। करोड़ों रुपये की साइबर ठगी के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त को पकडने का सराहनीय कार्य करने पर एसपी रेखा यादव व कोतवाल ललित मोहन जोशी को विभिन्न जनसंगठनों ने सम्मानित किया। एसपी ने लोगों की समस्याओं को सुना और कार्रवाई करने की बात कही। इस दोरान एसएसआई मदन सिंह बिष्ट,एसआई हीरा सिंह डांगी,एसआई जितेंद्र सोराडी,एसआई कमलेश जोशी,एसआई भुवन राम,एसआई मनोज चौधरी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...