पिथौरागढ़, नवम्बर 9 -- जिला अस्पताल में जनपद के पहले गुब्बारा क्लीनिक का शुभारंभ हो गया है। गुब्बारा क्लीनिक में डायबिटीज टाइप वन से ग्रसित बच्चों की स्क्रीनिंग की जाएगी। मधुमेह से ग्रसित बच्चों को चिकित्सालय के साथ-साथ घर पर भी उपचारात्मक सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। रविवार को जिला अस्पताल में सीएमओ डॉ.एसएस नबियाल व पीएमएस डॉ.भागीरथी गर्ब्याल ने गुब्बारा क्लीनिक का शुभारंभ किया। सीएमओ डॉ.नबियाल ने कहा कि डायबिटीज वन से ग्रसित बच्चों के उपचार के लिए गुब्बारा क्लीनिक स्थापित किया गया है। डॉ.प्रशांत अधिकारी, डॉ. नेहा कल्पासी को इसका प्रभारी बनाया गया है। क्लीनिक में नवजात से 13 साल तक के बच्चों की टाइप-वन डायबिटीज से ग्रसित बच्चों की जांच होगी। डॉ.ललित भट्ट ने बताया कि मधुमेह रोग से ग्रसित बच्चों व युवाओं की इंसुलिन मॉनीटरिंग की जाएगी। इंसुलिन...