पिथौरागढ़, जून 29 -- पिथौरागढ़। सीमांत में बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है। जिला मुख्यालय में शनिवार रात से शुरू हुई बारिश अगले दिन रविवार दस बजे तक जारी रही। धारचूला, मुनस्यारी सहित अन्य इलाकों में भी झमाझम बारिश हुई। जनपद में बारिश के बाद उमस भरी गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिली है। इधर बीत 24 घंटों में सबसे अधिक बारिश बंगापानी में हुई है। जिला आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक यहां सर्वाधिक 83एमएम बारिश हुई है। तेजम में 80एमएम बारिश हुई। धारचूला में भी 55 एमएम बारिश रिकॉर्ड कीगई है। थल में 35, मुनस्यारी में 21.4एमएम बारिश हुई। ----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...