पिथौरागढ़, फरवरी 15 -- पिथौरागढ़, संवाददाता। जिले के सौ से अधिक लोग टीबी जैसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं और उन्हें इसकी भनक तक नहीं थी। स्वास्थ्य विभाग के सौ दिवसीय अभियान के जरिए घर पर बैठे इन रोगियों की जांच के बाद यह बात सामने आई है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने रोगियों का इलाज भी शुरू कर दिया है। जिले में बीते सात दिसंबर से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गली, मोहल्लों में घर-घर पहुंचकर लोगों की टीबी संबंधी जांच की। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. ललित भट्ट के मुताबिक अब तक 36हजार 322 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। इसमें से 104 लोगों को टीबी रोग होने की पुष्टि हुई है। भट्ट ने बताया कि कुल 57हजार 421 वल्नरेबल (कमजोर) जनसंख्या की स्क्रीनिंग होनी है। यानि की अभी 20 हजार से अधिक लोगों की और स्क्रीनिंग होनी है। ऐसे में भविष्य में और भी टीबी रोगियों के ...