पिथौरागढ़, दिसम्बर 6 -- पिथौरागढ़। नगर में पुलिस ने किशोरी से शारीरिक शोषण के आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों एक व्यक्ति ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। उन्होंने हिमांशु कुमार पर अपनी नाबालिग बेटी का शारीरिक शोषण करने और घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने हिमांशु के खिलाफ बीएनएस की धारा 64/115(2)/352/351(2)/137(2)/142 . एवं 3/4 पोक्सो एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया। टीम में कोतवाल ललित मोहन जोशी, एसआई बबीता टम्टा, हेड कांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह, कांस्टेबल नीरज भोज, कांस्टेबल होशियार सिंह शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...