पिथौरागढ़, दिसम्बर 17 -- पिथौरागढ़। बांस क्षेत्र के कालसिनकटिया में वन विभाग और एसओजी की संयुक्त टीम ने एक व्यक्ति को कांकड़ के मांस के साथ पकड़ा। आरोपी के पास से चार किलो कांकड़ का मांस बरामद हुआ है। पुलिस ने संबंधित के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है। डीएफओ आशुतोष सिंह ने बताया कि बीते रोज संयुक्त टीम ने जिला मुख्यालय से लगे कालसिनकटिया में छापा मारा। इस दौरान विशाल सिंह को टीम ने कांकड़ के मांस के साथ पकड़ा। बताया कि संबंधित के पास से मांस के साथ ही कांकड़ का सिर, पैर मिला। टीम में वन क्षेत्राधिकारी दिनेश जोशी, उपराजिक कृणाल बिष्ट, वन बीट अधिकारी नवीन चन्द्र जोशी, महेंद्र कार्की, गिरीश जोशी, प्रियंका व एसओजी से सोनू कार्की, गोविंद रौतेला, दीपक खनका आदि मौजूद रहे। ---

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...