पिथौरागढ़, सितम्बर 8 -- पिथौरागढ़। उपनल कर्मियों में नियमितीकरण न होने से रोष है। उन्होंने प्रदेश सरकार से नियमितीकरण नियमावली जल्द बनाने की मांग की है। साथ ही समान कार्य समान वेतन, नए पद सृजन करने को कहा है। सोमवार को उपनल कर्मचारी संगठन ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर दायित्वधारी हेमराज बिष्ट के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। उपनल कर्मचारी संगठन के जिलाध्यक्ष हिम्मत सिंह ने बताया कि उपनल कर्मियों को एक विभाग में काम करते हुए 20 से 24 वर्ष पूरे हो चुके हैं, लेकिन अभी तक उनका पद सृजित नहीं हो पाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...