पिथौरागढ़, नवम्बर 16 -- पिथौरागढ़ में आरएसएस ने गृह संपर्क अभियान चलाया। रविवार को वरिष्ठ स्वयंसेवक धर्म सिंह रावत ने कृष्णापुरी में कारगिल शहीद स्व. किशन सिंह भंडारी व आरएसएस के प्रथम कार्यालय भवन में निवास करने वाले परिवार को शाल व भारत माता का चित्र देकर सम्मानित किया। विभाग प्रचारक वतन ने कहा कि 14 दिसंबर तक चलेगा। यह संपर्क अभियान पूरे देश में किया जा रहा है। संपर्क अभियान में संघ के स्वयंसेवक टोली बनाकर समाज में परिवारों के बीच में जायेंगे। पिछले 100 वर्षों की संघ की विकास यात्रा के साथ ही संघ की ओर से समाज ,धर्म,राष्ट्र व सेवा के क्षेत्र में किए गए कार्यों को बताएंगे। इस दौरान सह विभाग कार्यवाह मनीष,सह जिला कार्यवाह कमल, राजेश पांडे, देवेंद्र, मयंक पंत, रोहित, नीरज, आदित्य, सूरज, शिवम मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...