पिथौरागढ़, जून 30 -- पिथौरागढ़। जनपद में आफत की बारिश से जन जीवन पूरी तरह से पटरी से उतर गया। लगातार हो रही बारिश के बाद काली नदी खतरे के निशान से महज 30 सेमी नीचे बह रही है। नदी का लगातार बढ़ता जल स्तर नदी किनारे रह रही बड़ी आबादी को डरा रहा है। प्रशासन ने नदी के प्रवाह को देखते हुए लोगों से नदी किनारे न जाने की अपील की है। जनपद में बीते 24घंटे के दौरान औसतन 17 एमएम बारिश हुई। जिला मुख्यालय सहित रविवार रात से ही विभिन्न क्षेत्रों में हल्की व मध्यम बारिश हुई। जो दूसरे दिन भी जारी रही। जिले में सबसे अधिक 39एमएम बारिश कनालीछीना तहसील में हुई है। तेजम में 30, थल में 25, गंगोलीहाट में 18, बंगापानी में 16 व धारचूला में 15 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। सीमांत में लगातार हो रही बारिश के बाद काली नदी उफान पर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...