पिथौरागढ़, सितम्बर 18 -- पिथौरागढ़ में डीएम विनोद गोस्वामी ने जनपद व पर्यटक क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राजस्व विभाग को राजस्व वसूली में 50 प्रतिशत तक इजाफा करने के लिए भी कहा। गुरुवार को डीएम ने जिला सभागार में राजस्व, परिवहन, आबकारी, पूर्ति सहित विभिन्न विभागों की बैठक ली। डीएम ने एसडीएम व जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को आपसी सामंजस्य के साथ कार्य करने के निर्देश दिये। कहा कि समय सही सूचना का शीघ्र आदान-प्रदान आवश्यक है। जिसके लिए सूचना तंत्र को दुरुस्त किया जाना चाहिए। पुराने वादों का निस्तारण, बड़े बकायेदारों से सख्त वसूली, पेंशन सहित अन्य मामलों पर चर्चा हुई। बैठक में एडीएम योगेंद्र सिंह, एसडीएम सदर मनजीत सिंह, एसडीएम जितेंद्र वर्मा, एसडीएम खुशबू पाण्डेय, तहसीलदार विजय गोस्वामी सहित अन्य अधि...