पिथौरागढ़, अगस्त 9 -- पिथौरागढ़ जनपद में अगस्त क्रांति दिवस धूमधाम से मनाया गया। शनिवार को अगस्त क्रांति पर नगर निगम में स्वतंत्रता सेनानी व उत्तराधिकारी संगठन की ओर से कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मेयर कल्पना देवलाल ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जूनियर हाईस्कूल मंडप की छात्र-छात्राओं ने वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मनोहर सिंह खाती ने कार्यक्रम की रुपरेखा रखी। कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के सदस्यों को सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार के सदस्यों ने समस्याओं को लेकर मेयर के माध्यम से सीएम को पत्र भी भेजा। बाद में नई कार्यकारिणी का भी गठन हुआ। लक्ष्मी दत्त कापड़ी को अध्यक्ष, राजेश मोहन उप्रेती को उपाध्यक्ष, सरोज जोशी को महिला उपाध्यक्ष चुना गया। पंकज भट्ट को सचिव, विक्रम सिंह दिगारी को सं...