पिथौरागढ़, नवम्बर 18 -- पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ पुलिस ने प्रादेशिक जनपद/वाहिनी पुलिस शूटिंग राईफल, रिवालवर/पिस्टल, कार्बाइन, स्नैप प्रतियोगिता में दो पदक जीते। इससे विभाग में खुशी व्याप्त है। मंगलवार को पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते 14 से 16 नवम्बर के दौरान पौड़ी-गढ़वाल में प्रतियोगिता हुई। एसआई गणेश दत्त भट्ट के नेतृत्व में अपर उपनिरीक्षक पीताम्बर शर्मा और कांस्टेबल अभिषेक गोस्वामी ने भी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। शर्मा ने 200 मीटर रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक पर निशाना साधा। गोस्वामी ने 100 मीटर रायफल शूटिंग में कांस्य पदक अपने नाम किया। एसपी रेखा यादव ने दोनों को बधाई देते हुए कहा कि पिथौरागढ़ पुलिस सेवा, समर्पण और सम्मान के साथ हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...