पिथौरागढ़, नवम्बर 12 -- पिथौरागढ़। न्यायालय की ओर से गैर जमानती वारंटियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस का अभियान जारी है। बुधवार को पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अभिषेक गौतम निवासी अलीगढ़ हाल निवासी नोयडा उत्तर प्रदेश के खिलाफ भादवि की धारा 420 व 66(डी)आईटी एक्ट के तहत न्यायालय में वाद विचाराधीन है। बार-बार समन भेजने पर भी आरोपी के पेश न होने पर वारंट जारी हुआ। प्रभारी कोतवाल मदन बिष्ट के नेतृत्व में बीते रोज पुलिस ने वारंटी को टनकपुर से गिरफ्तार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...