पिथौरागढ़, अक्टूबर 11 -- पिथौरागढ़। भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन व काव्य गोष्ठी आज होग। शनिवार को नेपाल से कई साहित्यकार और कवि यहां पहुंचे। सम्मेलन के मीडिया प्रभारी डॉ. नीरज चंद्र जोशी ने बताया कि सम्मेलन 12अक्तूबर को सुबह दस बजे से नगर निगम सभागार में प्रारंभ होगा।‌ सम्मेलन में वरिष्ठ कवयित्री डॉ. आनंदी जोशी के काव्य संग्रह बदलते मानदण्ड का भी विमोचन किया जाएगा। ज्ञानप्रकाश संस्कृत पुस्तकालय के निदेशक वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. पीतांबर अवस्थी ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...