पिथौरागढ़, फरवरी 21 -- अस्कोट, संवाददाता। मल्लिकार्जुन क्रिकेट टुर्नामेंट की भव्या इलेवन पिथौरागढ़ की टीम विजेता बनी है। फाइनल मुकाबला में अन्ना इलेवन कनालीछीना को सात विकेट से मात दी। नगर के आईटीआई मैदान में खेले गए प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथी दर्जा राज्यमंत्री गणेश भण्डारी ने किया।‌इस दौरान उन्होंने सीमांत क्षेत्र में ऐसे भव्य खेल आयोजन के लिए आयोजक मण्डल की सराहना की। बाद में उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों का परिचय लेकर मुकाबला शुरू कराया। पहले खेलते हुए कनालीछीना ने देवेन्द्र के 46 और केडी के 24 रनों की मदद से निर्धारित 15 ओवरों में 146 रन बनाए। पिथौरागढ़ के गौरव और जीवन ने तीन-तीन विकेट झटके। जवाब में पिथौरागढ़ ने 11वें ओवर में ही तीन विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। हिमालय के 74 और ईश्वर के 28 रनों की पारी खेली। मुख्य अ...