नई दिल्ली, फरवरी 5 -- पिथौरागढ़ नगर निगम की नवनिर्वाचित मेयर कल्पना देवलाल के निर्वाचन को चुनौती देने वाली निर्दलीय प्रत्याशी मोनिका महर की याचिका को जिला न्यायालय ने सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है। न्यायालय ने मेयर के निर्वाचन पर अंतरिम रोक से इनकार करते हुए इससे संबंधित अपील खारिज कर दी है। मामले में अगली सुनवाई 1 मार्च को होगी। मेयर के चुनाव में गड़बड़ी के आरोप का मामला अब न्यायालय में पहुंच गया है। निर्दलीय प्रत्याशी रहीं मोनिका की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता मोहन चन्द्र भट्ट ने यह याचिका कोर्ट में 1 फरवरी को दाखिल की। उन्होंने बताया जिला न्यायाधीश शंकर राज ने तब याचिका की द्वितीय प्रति पत्रावली में नहीं होने पर प्रकीर्ण वाद के रूप में इसे रजिस्टर करने के आदेश दिए थे। तीन फरवरी को मामले में सुनवाई करते हुए जिला न्यायाधीश ने मोनिका की तरफ...