नैनीताल, फरवरी 1 -- गरमपानी। भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में शनिवार की सुबह हल्द्वानी से पिथौरागढ़ जा रही रोडवेज की बस कैंची धाम के पास खराब हो गई। जिसके चलते दोपहर बाद तक जाम लगने से यात्रियों और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बस में सवार यात्रियों को अन्य वाहनों से अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ की तरफ भेजा गया। पिथौरागढ़ के एआरएम रवि शेखर कापड़ी ने बताया बस में 32 यात्री सवार थे। यात्रियों को दूसरी बसों में बैठाकर पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा की तरफ रवाना किया गया। बस में आई खराबी को दूर कर लिया गय था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...