पिथौरागढ़, अप्रैल 24 -- पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ घाट एनएच पर बिना बारिश के ही पहाड़ी से मलबा व बोल्डर आ जाने से सड़क बंद हो गई। जिससे लंबी दूरी के यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा । गुरुवार को तड़के इस एनएच में घाट के समीप पहाड़ी से बोल्डर व मलबा आ गया। जिसके बाद सड़क में वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई। इस सड़क पर वाहनों की कुछ ही देर में दोनों तरफ लंबी लाइन लग गई। तेज धूप के कारण यात्रियों को काफी देर सड़क खुलने के लिए इंतजार करना पड़ा। बाद में दिन में इसे खोल लिया गया। पूरे दिन सड़क पर मलबा हटाने के बाद फिर से आ जाने से कई बार यातायात प्रभावित रहा। शाम के समय दो घंटे के करीब यहां यात्रियों को बंद सड़क के कारण दिक्कत हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...