पिथौरागढ़, नवम्बर 16 -- पिथौरागढ़ - झूलाघाट सड़क में जगह-जगह गड्ढे बने हुए है। सीएम और डीएम के आदेश के बावजूद गड्ढों को भरने के लिए कार्रवाई नहीं की जा रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क की दशा को सुधारने की मांग की है। जिला मुख्यालय से झूलाघाट को जोड़ने वाले मार्ग में जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं। कानड़ी, तालेश्वर, खरक्योड़ा, रज्योड़ा, झूलाघाट, बनाडा, चिमड़ खोला सहित अन्य गांव को जोड़ने वाली सड़क बदहाल स्थिति में हैं। सड़क बदहाली से वाहन चालकों को भी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय भूपेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि झूलाघाट जाने वाले मार्ग में जगह-जगह गड्ढें बने हुए है। जिस कारण इस मार्ग से आवाजाही करने वालें वाहन चालकों को दुर्घटना का डर सता रहा है। स्थानीय लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री की गड्ढा मुक्त सड़क की घोषणा पर लोनिवि ...