पिथौरागढ़, फरवरी 2 -- पिथौरागढ़ घंटाघर में कई दिनों से घंटा नहीं बज रहा है। लाखों की लागत से बनाए गय इस घंटाघर में घंटी नहीं बजने से लोगों में आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने कहा कि इसके बजने से लोगों को समय की सही जानकारी मिलती थी। लोगों को अब इस घंटे के नहीं बजने से खासी परेशानी हो रही है। सामाजिक सरोकारों से जुड़े जुगल किशोर पाण्डे ने कहा कि दो साल में चार से अधिक बार इसकी घंटी खराब हो चुकी है। कहा कि हर बार शिकायत करने के बाद ही संबंधित विभाग हरकत में आता है। कहा कि लंबे समय से की जा रही मांग के बाद भी इस बार कोई नहीं सुन रहा है। पाण्डे ने कहा कि यदि अब शीघ्र इसे ठीक नहीं कराया गया तो वे स्थानीय लोगों को साथ लेकर इस मामले में प्रदर्शन करने से भी पीछे नहीं रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...