हल्द्वानी, जून 25 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। हल्द्वानी स्पोर्ट्स स्टेडियम में बुधवार को राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें हरिद्वार ने पिथौरागढ़ को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। खेल मंत्री रेखा आर्या ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर खिलाड़ियों की पीठ थपथपाई। प्रतियोगिता का फाइनल मैच हरिद्वार और पिथौरागढ़ के बीच खेला गया। जिसमें दोनों टीमों के बीच एक घंटे तक गोल के लिए संघर्ष चला। आखिर में हरिद्वार ने 2-0 से पिथौरागढ़ की टीम को शिकस्त दे दी। पिथौरागढ़ की टीम दूसरे और टनकपुर की टीम तीसरे स्थान पर रही। मुख्य अतिथि खेल मंत्री रेखा आर्या ने खिलाड़ियों को सराहा। यहां उपनिदेशक खेल रसिका सिद्दीकी और जिला खेल अधिकारी निर्मला पंत ने खेल मंत्री का स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिलाध्यक्ष भाजपा प्रताप सिंह बिष्ट औ...