पिथौरागढ़, जून 6 -- जिले के 55 ताइक्वांडो खिलाडियों ने बेल्ट ग्रेडिग परीक्षा उत्तीर्ण की है। खेल विभाग के मुताबिक पहली बार 55 खिलाडियों ने बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। खिलाडी अब ब्लैक बेल्ट परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं। 55 ताइक्वाडों प्रशिक्षणार्थियों ने बेल्ट ग्रेडिग परीक्षा पास कर गुरुवार को अगले चरण में प्रवेश किया । शिवम फर्स्वाण, सौरभ उपरारी, गीतिका, वंश थापा, प्रियंक, तन्मय सिंह, जोयल मनी, मानस भण्डारी, दीपिका बिष्ट, जीत कुमारी, तान्या जोशी ने येलो बेल्ट जीती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...