पिथौरागढ़, अप्रैल 30 -- पिथौरागढ़, संवाददाता। सोशियल वेलफेयर सोसायटी ने सरकार से पिथौरागढ़ के मूल निवासियों को आधार कार्ड पर इनरलाइन परमिट देने की मांग की है। ताकि यहां के लोग भी आदि कैलास, ओम पर्वत की धार्मिक यात्रा कर सकें। सोसायटी के अध्यक्ष कैलाश चंद्र पुनेठा के नेतृत्व में सदस्यों ने केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा को ज्ञापन भेजा। इस दौरान उन्होंने कहा कि आदि कैलास सहित अन्य धार्मिक यात्रा करने के लिए वर्तमान में इनर लाइन परमिट की प्रक्रिया पूरी करनी पड़ती है। कहा कि कई लोग इस कारण धार्मिक यात्रा नहीं कर पाते हैं। अगर जिले के मूल निवासियों को आधार कार्ड और मूल स्थाई निवास प्रमाण पत्र के आधार पर धार्मिक यात्रा करने की अनुमति मिलेगी तो यहां के लोग भी आसानी से भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर सकेंगे। सोसायटी के सदस्यों ने यहां पासपोर्ट दफ्तर ख...